POD Clarification

सभी मोटर मालिकों और ब्रोकर से निवेदन यह है कि आप जब भी ट्रकटेक में वाहन किराए पर देते है तो आपस े अनुरोध है कि आप नीच े दिए गए नियमो ं का पालन करें, जो कि हमें आपको बैलेंस पेमेंट टाइम पर रिलीज करने के लिए सहायक होगा।

1. POD SOFT COPY: – गाड़ी खाली होने के 5 दिन के अंदर POD की फ़ोटो भिजवाने की व्यवस्था करे। अन्यथा E-POD लेट चार्ज 500 रुपए आपके बैलेंस पेमेंट से काटा जाएगा।

2. POD HARD COPY :- गाड़ी खाली होने के 20 दिन के अंदर POD ऑफिस मे ं जमा हो जानीचाइय े अन्यथा 20 दिन के बाद जितने दिन लेट POD जमा होगी उसका प्रतिदिन IS 50 के हिसाब से बैलेंस पेमेंट से कट किया जाएगा।

3. BALANCE PAYMENT:- POD जमा होते ही अगली जो भी 10 या 25 तारीख के दिन आपका बैलेंसपेमेंट कर दिया जाएगा।

4. DETENTION CHARGES: – अगर आपकी गाड़ी कही ं भी होती है तो जो 24 घंट े के बाद नीच े के5बाद नीच े टेबल में दिए गए अनुसार ही आपको भुगतान किया जाएगा।

 

TRANSIT TIME:- गाड़ी छूटन े के बाद एक दिन कम से कम 400 KM चलना चाइये। अन्यथा अगर लेट चली तो नीच े दिए गए टेबल अनुसार ही लेट डिलीवरी पेनल्टी लगाई जाएगी।

POD सबिमान रूल्स

 

सभी तरह की vehicle की POD हमारे PUNE Office के एड्रेस जो नीचे दिया है गाडी अनलोड होने के 25 दिन के अंदर सबमिट करनी है। इसके बाद हम लेट

 

POD पेनल्टी इस प्रकार काटेंगे।

 

A. 1 से 25 दिन POD:- Zero

B. 26 से 45 दिन POD:- 100 Per Day

C. 46 दिन के बाद:- नो बैलेंस

 

GENERAL TERMS AND CONDITIONS

 

1.गाडी के Late Delivery होने परः-किसी भी गाडी के माल को देरी से डिलीवरी करने पर उस गाडी के बैलेंस में से late delivery के पैसा कटा जायगा या फिर हमारा बित्त पास होने के बाद उस गाडी का बैलेंस दिया जायगा।

 

Damage & Shortage:-किसी प्रकार के डैमेज या शोर्तज में बैलेंस पेमेंट तभी रिलीज़ होगा जब हमारा पूरा पेमेंट कस्टमर से रसीव हो जायगा। अगर किसी भी प्रकार का कोई डिडक्शन या पेनल्टी होने पर ब्रोकर गाडी मालिक से वो पैसा रिकवर करा जाएगा या फिर हम लीगल एक्शन भी ले सकते है।

Detention & Halting: – Loading & Unloading पॉइंट से साइट पर्सन हमारी GR पर प्रॉपर गाडी का Date + In time & Date + Out time लिख कर देगा।

RTO Challan:- RTO चालान की पेमेंट चालान की वेरिफिकेशन के बाद और ओरिजिनल receipt के मिलने के बाद होगी अगर कोई भी फेक चालान पकड़ा जाता है तो डबल पेमेंट की पेनल्टी लगाई जायगी।

Over Weight:- ओवर वेट का पैसा तभी तभी जाएगा जब हमारे पास खाली गाडी और भरी गाड़ी की कांटा पर्ची होगी।

गाडी के सभी डाक्यूमेंट्स मिलने के बाद ही गाडी Loading पॉइंट से रिलीज़ होगी जिसकी जिम्मेदारी ब्रोकर या फिर गाडी मालिक की होगी। गाडी के एक्सीडेंट होने या रस्ते में माल के डैमेज होने पर इस नंबर 8600001533 पर हमे संपर्क करे।

8. लोडिंग के समय गाड़ी में लोड हो रहे सामान या कोई भी मशीन (जैसे:- जे सी बी, एक्सावाटेर, लिफ्ट और अन्यं कोई भी मशीन) जिसमे वेंडर ने उनकी चाबी (key) / डॉक्यूमेंट फाइल / फ्यूल लेवल तथा बैटरी सीरियल नंबर हमारे लोडिंग स्टाफ द्वारा ड्राइवर को कन्फर्म करवाई जाएगी जिसको अनलोडिंग पॉइंट तक सही प्रकार consignee को हैंडओवर करने की जिम्मेदारी ड्राइवर की होगी।

ड्राइवर को बताए जाने के बाद भी अगर फ्यूल टैंक और अन्य कोई भी ऐसा सामान रास्ते में चोरी हो जाता है अधवा ड्राइवर द्वारा बेचा जाता है उसका क्लेम ब्रोकर या

गाडी में हमारे मटेरियल के साथ अगर किसी अन्य पार्टी का मटेरियल भी लोड हुआ और अनलोडिंग पर मिला तो उस केस में भी हम बैलेंस भाड़ा नहीं देंगे और गाडी मालिक से लिया जायगा और क्लेम न देने पर लीगल एक्शन लिया जायगा।साथ में लीगल एक्शन भी लेंगे